भगत सिंह शाखा में हुआ वार्षिकोत्सव व ध्वज प्रदान कार्यक्रम

Spread the love

दौसा, 20 मार्च। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दौसा नगर की भगत सिंह शाखा का वार्षिकोत्सव व ध्वज प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें सैंथल मोड दुर्गा माता मंदिर से पथ संचलन के साथ कलश यात्रा निकाली गई। पथ संचलन दुर्गा माता मंदिर से संघ स्थान सूरी वाले बालाजी सैंथल रोड मोडा पट्टी तक किया गया। पथ संचलन के दौरान लोगों द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शाखा में बौद्धिक व शारिरिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम श्री श्री 108 भरत दास महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के बौद्धिक कर्ता विभाग प्रचारक मुकेश के द्वारा संघ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला प्रचारक विमल , नगर प्रचारक जगदीश मीणा, रूपकिशोर, पूरण महावर, सुरेन्द्र कौठोत्या, राकेश धर्मपुरा, मनीष शर्मा, विकास जानावत, नरेन्द्र शर्मा, तोषण शर्मा, आशीष सहित काफी संख्या में स्वयं सेवक , मातृशक्ति व सामाजिक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.