
अजबगढ़ में 75 लाख की लागत से बनी 2 पुलियाओं का लोकार्पण
किशोरी/अलवर, 22 फरवरी (राकेश शर्मा)। कस्बे के समीपवर्ती गांव अजबगढ़ में आयोजित पुलिया उद्घाघाटन समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने कहा कि थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक कान्ति प्रसाद मीणा हर समय प्रयासरत हैं। मंगलवार को ग्राम अजबगढ़ में मांडा योजना में 75 लाख रुपये की लागत से बनी 2 पुलियाओं का लोकार्पण राज्य के जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, कृषि विपणन एवं सम्पदा मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं थानागाजी विधायक कान्ति प्रसाद मीणा ने किया।
क्षेत्रीय विधायक ने बताई समस्याएं
कार्यक्रम में मंच पर विधायक कान्ति प्रसाद मीणा ने कहा कि जनजाति मंत्री के आशीर्वाद से गुवाड़ा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। आजादी के बाद से लेकर आज तक इस पुलिया का निर्माण नही हो पाया था, लेकिन मंत्री ने क्षेत्रवासियों की सबसे बड़ी परेशानी को खत्म किया है। गहलोत सरकार ने इस तीन वर्ष के कार्यकाल में थानागाजी क्षेत्र को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा किया है। विधायक कान्ति प्रसाद मीना ने अपने उद्धबोधन में मंत्री से बिरकड़ी मोड़ से बिरकड़ी स्कूल तक सीसी सडक़ एवं रामजी का गुवाड़ा अजबगढ़ में पुलिया से सडक़ निर्माण की मांग रखी और इसी बजट सत्र तक इनको स्वीकृत करने की मांग रखी। विधायक ने राजकीय विद्यालय पिपलाई में भी कमरों के निर्माण की भी मांग मंत्री के समक्ष रखी।
जनजाति विकास मंत्री ने की सडक़ बनवाने की घोषणा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सरकार के जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामणिया ने कहा कि थानागाजी जैसा पहाड़ी क्षेत्र मेरे डूंगरपुर बांसवाड़ा में भी हैं। यहां भी अभी विकास के कार्य अधूरे हैं, इनको आपके विधायक कान्ति प्रसाद मीणा पूरा करवाने के लिए दिन रात प्रयासरत हैं। अर्जुन बामणिया ने कहा कि इस जनजाति क्षेत्र के लिए आगामी 2 वर्षों में बजट की कोई कमी नही आने दी जाएगी। मंत्री ने इसी मार्च के अंतिम सप्ताह तक रामजी का गुवाड़ा सडक़ की स्वीकृति जारी करने की घोषणा भी मंच से की।
कृषि विपणन मंत्री बनवाएंगे बिरकड़ी सडक़

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि विपणन एवं सम्पदा मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि थानागाजी में कान्ति विधायक का नाम नहीं बल्कि विकास की क्रान्ति का नाम है। मंत्री मीणा ने कहा की मेरे कृषि उपज मंडी कोटे से अलवर जिले का सबसे ज़्यादा पैसा थानागाजी क्षेत्र में लगेगा और मार्च के बजट में बिरकड़ी स्कूल से बिरकड़ी मोड़ की सडक़ को स्वीकृति प्रदान करवा दी जाएगी। मंत्री मुरारी लाल ने तो अधिकारियों को इस सडक़ के निर्माण की लागत राशि के लिए जल्दी ही एस्टिमेट बनाने के भी मंच पर ही निर्देश दे दिए।
सभी समाजों ने किया स्वागत
कायक्रम की शुरुआत में विधायक कान्ति प्रसाद मीणा ने एक अभिनव पहल करते हुए दोनों मंत्रियों का ब्राह्मण, खटीक, प्रजापत, माली, रैगर, कोली आदि समाजों से अलग अलग स्वागत करवाया, जिसकी दोनों मंत्रियों ने बहुत तारीफ की। विधायक पुत्र लोकेश मीणा के नेतृत्व में युवाओं ने मंत्री अर्जुन बामणिया एवं मंत्री मुरारी लाल मीणा के चांदी का मुकुट बाँधकर स्वागत किया। स्वयं विधायक कान्ति प्रसाद ने थानागाजी क्षेत्रवासियों की ओर से 31 किलो की माला मंच पर पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मंच पर पंचायत समिति थानागाजी प्रधान जयप्रकाश प्रजापत, नगरपालिका अध्यक्ष चौथमल सैनी, नगरपालिका उपाध्यक्ष सावित्री राजेश शर्मा, पप्पू भाई प्रधान, सरपंच संघ अध्यक्ष रामेश्वर दयाल यादव, युवा नेता लोकेश मीणा, सरपंच प्रतापगढ़ कप्तान सिंह ,पिपलाई सरपंच विश्राम मीणा , भौरेलाल कुम्हार सरपंच, जगदीश वर्मा सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सीमा राजेश मीणा, रंगीला मीणा,अजबगढ़ सरपंच उगन्ता देवी , जगन्नाथ मीणा सरपंच, रामकिशन मीणा सरपंच, विकास अधिकारी कजोड़मल मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मीणा, पीएचईडी अधिकारी तेजपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में काफी संख्या में आमजन की उपस्थिति भी रही। अजबगढ़ पुलिया उद्धघाटन कार्यक्रम का मंच संचालन विधायक के मीडिया प्रभारी उपेन्द्र रावल ने किया ।
