Spread the love
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक नेता ने टिकट नहीं मिलने पर जहर खाकर जान दे दी। मामला यूपी में शामली जिले का है। मामले के अनुसार मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के एक नेता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार कांधला के रहने वाले दीपक सैनी (26) ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भाजपा नेता सैनी के परिजन के मुताबिक उसने भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगा था। उन्होंने बताया कि टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सैनी की मौत से आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने गहरा दुख जताया है।