जयपुर। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पेंशन और ग्रेच्युटी सहित अन्य 11 सूत्री मांगों पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से कोई ध्यान नही देने पर इस बार काली दिवाली मनाएंगी। इन मांगों को लेकर शुक्रवार को आंगनबाड़ी प्रतिनिधिमण्डल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव को ज्ञापन सौँपा।
अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास एकीकृ़त महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला शर्मा के साथ एक प्रतिनिधिमण्डल सचिवालय में विभाग के शासन सचिव और निदेशक से मिला। इन्होंने 11 सूत्री मांग रखी, जिसमें हरियाणा की तर्ज पर आंगनबाड़ी कर्मी को श्रेणी में विभाजित कर उनका मानदेय तय करने के साथ ग्रेच्युटी देने की भी मांग रखी गई।
प्रतिनिधिमण्डल ने पोषाहार में प्रति बच्चे पर खर्च की जाने वाली राशि भी बढ़ाने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिवाली तक मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नही की गई तो सभी कार्यकर्ता इस बार काली दिवाली मनाएंगी।
