आंगनवाड़ी और मेंटर टीचर का रहे समन्वय

Spread the love

विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, शैक्षिक गुणवत्ता के विकास में सहायक – यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर प्रशिक्षण शिविर का तीसरा दिन

किशनगढ़। समग्र शिक्षा अभियान किशनगढ़ के तत्वावधान में सांवत्सर स्थित जाट समाज धर्मशाला में चल रहे पांच दिवसीय (गैर आवासीय) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर प्रशिक्षण शिविर में तृतीय दिवस बुधवार को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित संभागीयों को बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास से जुड़े विषयों पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मीडिया प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति सीडब्ल्यूएसएन चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिवस शिविर संयोजक पवन कुमार शर्मा एवं संदर्भ व्यक्ति अशोक कुमार यादव द्वारा शिविर से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान संदर्भ व्यक्ति उपस्थित संभागीयों से परस्पर रूबरू हुए। पवन शर्मा ने अपने उद्बोधन में यह बात बताई की सामाजिक व रचनात्मक कौशल विकसित करने के लिए विद्यालय में समन्वित आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग और विद्यालय के वातावरण के साथ उसका समायोजन किया जाना अति महत्वपूर्ण है। आर पी अशोक कुमार यादव ने भी संभागीयों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि आंगनवाड़ी और मेंटर टीचर के समन्वय से विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, शैक्षिक गुणवत्ता के विकास से नई शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए, खेल खेल में बच्चों को रुचि पूर्ण शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाकर सरल शैक्षिक वातावरण निर्माण करना है, जो की इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। आपकों बता दें कि शिविर में फुल 144 संभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 72 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 72 मेंटर टीचर मुख्य रूप से शामिल हैं। बुधवार को तृतीय दिवस शिविर के दक्ष प्रशिक्षक के रूप में रीना चौधरी, अंतिमा चौबे शकुंतला ज्योति याना, आश्का, सीमा सारंडा एवं विष्णु कुमार मालाकार आदि ने संभागीयों को तीन अलग -अलग समूहों में खेल व पोस्टर निर्माण जैसी गतिविधियों से जुड़ा प्रशिक्षण प्रदान किया। संभागीयों की ओर से मेंटोर टीचर गीता जड़ियां के नेतृत्व में अनेकानेक गतिविधियों में पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ सहभागिता निभाई गई। संभागीयों को बच्चों के शुरुआती 6 वर्षों में मस्तिष्क के विकास और संवेगात्मक में संज्ञानात्मक विकास के महत्व को लेकर जानकारी भी प्रदान की गई और आंगनवाड़ी केंद्र पर काम आने वाली शिक्षण सामग्री का निर्माण भी करवाया गया। इस दौरान शिविर सह प्रभारी सरदार चौधरी, कैलाश चौधरी एवं अनिता शर्मा ने शिविर संचालन में महत्ती सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति प्रेमचंद शर्मा एवं सहायक लेखाधिकारी नंदकिशोर यादव , ब्लॉक साक्षरता समन्वयक सुरेश कुमार वैष्णव आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version