
मदनगंज-किशनगढ़
श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत की ओर से दिगंबर जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व अनंत चतुर्दशी पयुर्षण पर्व के अंतिम दिन प्रात: कालीन 24 तीर्थंकर भगवानों को 24 पांडूशिला पर विराजमान कर श्री जी के अभिषेक एवं शांति द्वारा की जाएगी।
प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि दिनांक 9 सितंबर शुक्रवार को प्रात: 7 बजे रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिव्रतनाथ मंदिर में श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वाधान में जैन धर्म के 24 तीर्थंकर को 24 परिवारों द्वारा श्री जी के पंचामृत अभिषेक एवं विश्व शांति की कामना के लिए शांतिधारा की जाएगी। साथ ही बताया कि पुरुष वर्ग सफेद धोती दुपट्टा एवं महिला वर्ग केसरिया साड़ी पहनेंगे। साथ ही बताया कि अनंत चतुर्दशी के सायंकालीन पंचामृत अभिषेक शांतिधारा सायं 5 से शुरू होंगे एवं 7 बजे वीर संगीत मंडल द्वारा महाआरती की जाएगी।
सामूहिक पारणा 10 को
सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से 10 लक्षण पर्व के तहत दस उपवास करने वाले तपस्वियों का शनिवार को सामूहिक पारणा करवाया जाएगा। मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी एवं आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल ने बताया कि प्रात: 8.15 बजे से आरके कम्युनिटी सेंटर में पारणा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व सिटी रोड स्थित जैन भवन से सभी तपस्वियों को गाजे बाजे के साथ बग्गी में सवार कराते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा आदिनाथ मंदिर चंद्रप्रभु मंदिर मुनिसुव्रतनाथ मंदिर मुख्य चौराहा होते हुए आरके कम्युनिटी सेंटर लाया जाएगा। कम्युनिटी सेंटर में सभी तपस्वियों के सामूहिक पारणा का कार्यक्रम रहेगा। प्रात: 10 बजे से तपस्वियों के परिवारजन द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज के वात्सल्य भोज का आयोजन होगा।