खेल स्टेडियम के लिए राशि हो स्वीकृत

Spread the love

सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू से की मुलाकात


राजसमन्द.
राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू से भेंट कर राजसमंद जिला खेल स्टेडियम के लिए ग्राम भाणा में आंवटित भूमि पर खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत राशि स्वीकृत कराये जाने का प्रस्ताव देकर जल्द स्वीकृति का आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजसमन्द में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है कमी है तो बस सुविधाओं की। बिना सुविधाओं के भी संघर्ष करते हुए राजसमन्द ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। अगर राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हो जाए तो खेल जगत में देश का नाम रोशन होगा।
चर्चा के दौरान मंत्री रिजिजू ने सांसद को आश्वस्त किया कि इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई कर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

सदस्यता अभियान पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक

मदनगंज-किशनगढ़.
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा किशनगढ़ की बैठक वार्षिक सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश अतिरिक्त मंत्री महेंद्र लखारा व प्रदेश विभाग संगठन मंत्री पवन कुमावत के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अतिरिक्त मंत्री महेंद्र लखारा ने संगठन के वर्ष पर्यन्त की शिक्षक हितों के किया गए कार्यों व संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि राजस्थान शिक्षक संगठन राष्ट्रीय ही एक मात्र संगठन है जिसके निष्ठावान कार्यकर्ता सदैव शिक्षक हितों के साथ सामाजिक सरोकार के साथ समाज और शिक्षा हितों के कार्य करते रहते है। विभाग संगठन मंत्री पवन कुमावत ने संगठन के वार्षिक सदस्यता अभियान में संगठन के कार्यकर्ता सभी विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को संगठन की शिक्षक हितों के कार्यो की जानकारी देते हुए सर्वाधिक शिक्षक सदस्य बनाते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारियों की जानकारी दी। बैठक में घनश्याम शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, सतीश शर्मा जिला अतितिक्त मंत्री, रेखा बघेल जिला महिला मंत्री, चेतन प्रकाश व्यास उपशाखा मंत्री, शिवरतन कुमावत कोषाध्यक्ष, रामधन शर्मा, सुशीला दाधीच, रतन लाल माली, राधेश्याम शर्मा, विजय सोनी, नरेंद्र सोनी, रामकुंवार सुवासिया, विशाल शर्मा, दीपक कुमावत, ब्रजेश मालाकार, राजेंद्र सैन, अशोक राजपुरोहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.