पीड़ित परिवार को सौंपी राशि

Spread the love

आंधी। विकास शर्मा/
पंचायत समिति आंधी क्षैत्र की ग्राम पंचायत बिरासना निवासी हनुमान सहाय पंचौली का पिछले दिनों जयपुर में मजदूरी करते समय एक मकान की दीवार ढहने से मलबे के नीचे आने पर मृत्यु हो गई थी । उसके एक बेटी ही है। उसके लिए हरियाणा ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा एक मिशन चलाया गया। मिशन बिरासना सहायता कोष के नाम से चलाया गया, जिसमें प्राप्त कुल राशि 3,30,783 रूपए की एल.आई.सी. फिक्स डिपॉजिट एवं इस राशि से प्राप्त कमीशन 5948 रूपए भी इस एफ.डी.मे शामिल कराकर कुल राशि तीन लाख छत्तीस हजार सात सौ इक्कीस रूपए की पाॅलिसी बालिका टीना शर्मा के नामिनी कर सौंौंपी गई। यह एफ डी समस्त ग्रामवासियों और परिवारजनों को अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदी चन्द्र शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष कैलाश बसवाला, खेडा सरपंच विनोद शर्मा, जिला परिषद सदस्य जगदीश शर्मा रायपुर, बंशी बोहरा,सिताराम शर्मा आलियाबाद, मुन्ना रामजीपुरा, राजेंद्र, अरुण शर्मा, डॉ.विनोद खरड , अनिल, सुनील टीलावाला, राजेश शर्मा, संजय शर्मा ,अतुल के सानिध्य में सौंपी गई। इस दौरान ग्राम वासी प्रहलाद सेकेट्री, पूर्व सरपंच रामचंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच जगदीश, रामचंद्र सेठ,पवन पंचोली,बिरासना सरपंच नमोनारायण मीणा, गिर्राज आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान ग्राम वासियों ने सभी सहयोगकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *