प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से गंभीर रोगों हेतु स्वीकृत हुई राशि

Spread the love

सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र के गंभीर रोग से ग्रस्त रोगियों हेतु कराई आवश्यक वित्तीय सहायता स्वीकृति।

अजमेर. अजमेर सासंद भागीरथ चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र अजमेर के विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद के निवासी श्री उमरदराज पुत्र फकरुदीन को गंभीर रोग किडनी प्रत्यारोपण हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से आर्थिक सहायता 03 लाख रूपये की स्वीकृत कराई उक्त आर्थिक सहायता मरीज के उपचाररत चिकित्सा संस्थान, अपोलो हॉस्पीटल इन्टरनेषनल लिमिटेड, नई दिल्ली को इलाज हेतु भिजवाई गई है। इसी प्रकार अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के निवासी पवन पुत्र रामनारायण को भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से गंभीर रोग केंसर के चिकित्सा उपचार हेतु 1.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई ,जो कि भगवान महावीर केंसर हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंन्टर जयपुर को भेजी गई है। ज्ञात रहे कि उक्त दोनो गंभीर रोग पीडित परिवार जनों ने सांसद चौधरी से व्यक्तिगत मिल कर उक्त इलाज में आवष्यक आर्थिक सहायता दिलाने हेतु आवश्यक आवेदन प्रपत्र प्रस्तुत किये थें। जिस पर सासंद चौधरी ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री महोदय से उक्त दोनो संसदीय क्षेत्र के निवासियों को अधिकाधिक सहायता राशि नियमानुसार स्वीकृत कराने हेतु निवेदन किया था। सासंद चौधरी ने यह भी बताया कि मेरे संसदीय क्षैत्र अजमेर में अगर कोई व्यक्ति गंभीर रोग से ग्रस्त है तो उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से आवष्यक सहायता प्रदान करवायी जायेंगी। ज्ञात रहें कि सांसद चौधरी ने गत 03 वर्षों में लगभग 60 पात्र गंभीर रोग से पीडित व्यक्तियों को लगभग 75 लाख की राशि की सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष प्रदान करवा चुकें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *