
सीएम गहलोत ने किया सांवरमल मोर की मूर्ति का अनावरण
सीकर.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के किए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर प्रदेश का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पूर्व विधायक सांवरमल मोर की कोठ्यारी में बनी मूर्ति आने वाली पीढ़ी को सदैव प्रेरणा देती रहेगी। मुख्यमंत्री शनिवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र स्थित कोठ्यारी गांव में पूर्व विधायक सांवरमल मोर की मूर्ति के अनावरण व श्रद्धा शिक्षा भवन के लोकार्पण में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने विकासोन्मुखी बजट पेश कर आमजन, किसानों व गरीब तबके के लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 10 लाख रूपये तक का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है। राज्य सरकार शीघ्र ही किडनी व हार्ट ट्रांस्प्लांट को भी इस योजना में शामिल कर प्रदेश की जनता को नई सौगात दी है। राज्य सरकार ने राजकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू कर कार्मिकों को राहत देने का कार्य किया है। 31 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया है। 7 लाख किसानों एवं 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार निरन्तर कार्यरत है। जल जीवन मिशन के तहत खर्च होने वाली राशि का 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। घर.घर जल योजना के अन्तर्गत प्रत्येक घर में शुद्ध जल, कुम्भाराम लिफ्ट योजना व चम्बल नदी का पानी लाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने लगभग एक लाख युवाओं को रोजगार दिया है इतने ही और रोजगार देने की प्रक्रिया चल रही है तथा एक लाख नवीन रोजगारों की घोषणा की है। कार्यक्रम में उद्योग, वाणिज्य एवं देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सीकर जिले में कई नवीन अस्पताल एवं महाविद्यालय खोले गए हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व पेंशन योजना सहित अन्य सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कर आमजन को राहत प्रदान करने का काम किया जा रहा है।
पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर उप जिला अस्पताल के लिए 84 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। क्षेत्र में 100 करोड़ रूपये सीवरेज कार्य, 54 करोड़ रूपये पेयजल योजना तथा 20 करोड़ रूपये मंदिरों के जीर्णोद्वार व पर्यटन विकास के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
कार्यक्रम में मोर परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री गहलोत तथा विधायक डोटासरा को साफा पहनाकर व चांदी का मोर भेंटकर उनका सम्मान किया। समारोह में सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने भी अपना उद्बोधन दिया। पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष कांता प्रसाद मोर ने स्व. सांवर मल मोर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए चिकित्सा व शिक्षा क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1958 में कोठ्यारी में इस शिक्षण संस्थान की स्थापना की गई जिसका लक्ष्य मानवता की सेवा करना है।