
हापुड़, 3 फरवरी। राजस्थान के अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी इन दिनों उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों हापुड़ और अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गढमुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है।
गुरुवार को सांसद भागीरथ चौधरी ने हापुड़ स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय जो कि गौशाला में ही संचालित है में गौ सेवा कर कार्यालय में चुनाव कार्य की समीक्षा की एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल अढाती के पक्ष में जनसम्पर्क और सभाएं की। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने और उत्तर प्रदेश में पुन: उपयोगी सरकार बनाने की अपील की। सांसद चौधरी ने अपनी सभाओं में उत्तर प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति और विकास की डबल इंजन सरकार चुनने के लिए पुन: योगी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी मतदाताओं से अपील की है।