रोडवेज के अजमेर संभाग कर्मचारियों ने दिया धरना

Spread the love

जयपुर. राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन एवं संयुक्त सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ द्वारा रोडवेज में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने, रोडवेज में राज्य सरकार के अनुरूप ओ. पी. एस. का लाभ देने तथा बस अड्डा प्राधिकरण के नाम पर सिंधी कैंप से रोडवेज बसों का संचालन बंद करने, रोडवेज में स्थानांतरण उद्योग पनपाने ,1 तारीख को वेतन पेंशन देने तथा एक साल से बकाया से सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने सहित मांग पत्र पर समाधान हेतु रोडवेज मुख्यालय पर नौ दिवसीय धरने का प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस के धरने में अजमेर संभाग के डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं ने फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद सिंह निहाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया।


राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन एवं संयुक्त सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल आज 3.30 बजे राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा से मिला। परिवहन फेडरेशन एवं संयुक्त सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ द्वारा रोडवेज मुख्यालय पर रोडवेज में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं स्थानांतरण को उद्योग बना दिए जाने,बस अड्डा प्राधिकरण के नाम पर सिंधी कैंप बस स्टैंड से रोडवेज का संचालन बंद करने विरोध, रोडवेज के सेवारत और सेवारत कर्मचारियों को वेतन पेंशन व 1 वर्ष से बकाया पेंशन परिलाभ के भुगतान न होने संबंधी विषयों पर चर्चा तथा निगम के वर्तमान हालात एवं निजीकरण की समस्या पर मुख्य सचिव महोदय को विषय जानकारी में लाया गया। मुख्य सचिव महोदया को यह भी बताया गया कि बस अड्डा प्राधिकरण के नाम पर रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को एक साथ चलने के बहाने रोडवेज के मुख्य बस अड्डे सिंधी कैंप से रोडवेज बसों के संचालन को बंद करने से रोडवेज घाटा बढ़ेगा। बिना पर्याप्त संसाधनों के रोडवेज को प्राइवेट से प्रतिस्पर्धा में झोंका जा रहा है। मुख्य सचिव महोदया द्वारा धैपूर्वक सारी बातों को सुनते हुए रोडवेज में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करने एवं समस्त समस्याओं पर समाधान हेतु एक बैठक आयोजित किए जाने हेतु आश्वासन दिया गया।

फैडरेशन के प्रतिनिधि मंडल में भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री महेश चतुर्वेदी,फैडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद सिंह निहाल, सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री मुरारी लाल शर्मा, फैडरेशन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा एवं धर्मेंद्र हिंडोनिया सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.