
जीत के बाद आपके गांव की सेवा इस प्रकार करूंगा जैसे मैं आपके गांव में ही रहता हूं – डॉ. बाहेती
25 तारीक को बाल्टी पर मोहर लगाना है और विकास और उन्नति को लाना है- डॉ. श्रीगोपाल बाहेती’
पुष्कर। सोमवार को पुष्कर विधानसभा के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने जन आशीर्वाद यात्रा की जिसमे जनता ने फूल माला और ढोल के साथ स्वागत किया। विधानसभा पुष्कर के गांव दरदूण्ड, रामनगर, निटूटी, कोयठा की ढ़ाणी, मानपुरा, पनेर, खाजपुरा, भैरवाई, करडाला, भिलावाट, झाग, गूढा, नौसल, कोटड़ी, उजोली, नवा, राजपुरा, रघुनाथपुरा सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंम्पर्क करते हुए कहा कि मैं आप सभी से यह वादा करता हूं कि आपके गांव का इतना विकास करूंगा जैसे मैं आपके गांव में ही रहता हूं पूरा विधानसभ क्षेत्र मेरा परिवार है और मै इस परिवार का हिस्सा हूं। इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए मैं विधानसभा क्षेत्र में कार्य करूगा। मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि 25 नवम्बर को पुष्कर क्षेत्र में विकास और उन्नति को लाने के लिए आप बाल्टी पर मुहर लगाकर मुझे विजयी बनाए।
इस अवसर पर घनश्याम सिंह, नसरू खाॅ देशवाली, जगदीश चैधरी, भवरू खाॅ, विक्रम सिंह, अरविन्द पारीक, मुकेश मोदानी, रामदीन बाना, योगेश चैधरी, कुलदीप सिंह, बजरंग महाराज, दीपक जाखड सहित सैंकड़ो गणमान्यजन जन आशीर्वाद यात्रा में साथ रहे।