छोटे भाई की हत्‍या के बाद सदमे में बहन, हर घंटे आ रहे हैं अटैक, कई दि‍न से अस्‍पताल में भर्ती

Spread the love

दोस्‍त ने ही कर दी थी इकलौते छोटे भाई की हत्‍या

बि‍हार। बि‍हार राज्‍य के भोजपुर शहर स्‍थि‍त बलबतरा मोहल्ले में सोमवार शाम पतंग को लेकर हुए वि‍वाद में दोस्‍त ने ही एक कि‍शोर की चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी। अपने इकलौते छोटे भाई की हत्‍या के बाद बड़ी बहन नगमा सदमे में आ गई। सदमा भी ऐसा कि‍ अब उसे हर घंटे अटैक आ रहे हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जि‍स दि‍न भाई की हत्‍या ही हुई, उसी दि‍न से नगमा सदमे (ग्रीफ) में है। नगमा की हालत इस कदर बि‍गड़ गई है कि‍ उसे हर एक घंटे के अंतराल पर साइकोलॉजि‍कल अटैक आ रहा है। परि‍जनों ने नगमा को भोजपुर के सदर अस्‍पताल में एडमि‍ट कराया था, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बि‍हार की राजधानी पटना के अस्‍पताल में रेफर कर दि‍या गया है। अभी तक उसकी हालत में चि‍कि‍त्‍सकों को ज्‍यादा सुधार नजर नहीं आ रहा है।

छोटे भाई का शव देखते ही हो गई थी बेसुध

हत्‍या का शि‍कार हुए कि‍शोर के पि‍ता मोहम्मद इरशाद ने बताया कि‍ उसके बेटे मो.सैफ उर्फ राजा को उसके दोस्‍त ने खेत पर बुलाया था। वहां जाने के बाद चाकू से गोदकर दोस्‍त ने ही उसकी हत्‍या कर दी। उसकी बड़ी बेटी नगमा ने जैसे ही छोटे भाई का शव देखा, उसकी हालत बि‍गड़ गई। स्‍थानीय चि‍कि‍त्‍सक को दि‍खाया, लेकि‍न उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भी नगमा जैसे ही होश में आती छोटे भाई का नाम लेकर बेहोश हो जाती। हालत में कोई सुधार नहीं होने पर चि‍कि‍त्‍सकों ने यहां से पटना रेफर कर दि‍या।

बेहद करीबी को खोने पर उत्‍पन्‍न होते हैं ऐसे हालात

नगमा की स्‍थि‍ति‍ को लेकर चि‍कि‍त्‍सकों का कहना है कि‍ कि‍शोर साइकोलॉजि‍कल ब्रेक डाउन की स्थिति में है। यह स्‍थि‍ति‍ अपने बहुत ही करीबी को खोने के बाद उत्‍पन्‍न होती है। नगमा का उपचार कि‍या जा रहा है। इलाज के बाद किशोरी को काउंसलिंग की जरूरत है। इस तरह के मरीज का सही समय पर सही इलाज नहीं हो तो उसके कोमा में जाने का भी खतरा रहता है।

आरोपी को घर से कि‍या गि‍रफ्तार, चाकू बरामद

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया की आरोपी रिजवान और सैफ दोस्त थे। दोनों में मामूली बात पर वि‍वाद हुआ और उसी की रंजि‍श में रि‍जवान ने चाकू घोंपकर सैफ की हत्‍या कर दी। रिजवान को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही जि‍स चाकू से सैफ की हत्‍या की गई थी, वह चाकू भी बरामद कर लि‍या गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.