मंत्री से बातचीत के बाद पशु चिकित्सा कर्मियों ने 7 दिन के लिए टाली तालाबंदी

Spread the love


जयपुर। राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अब 22 अगस्त की जगह 29 अगस्त से तालाबंदी करेगा। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया और प्रमुख सचिव पीसी किशन से संघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि वार्ता में उनकी मांगों के निस्तारण के लिए सात दिन का समय मांगा गया है। संघ ने इसको ध्यान में रखते हुए 22 के स्थान पर मांगें पूरी नहीं होने पर 29 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय किया है। साथ ही आंदोलन के समानांतर पशु चिकित्सा सेवाएं और ऑनकॉल सेवाओं को भी बंद करते हुए पूर्णतया तालाबंदी करने का निर्णय किया है।


यह है संघ की मांगें


पशुधन सहायक का वेतनमान व अन्य सुविधाएं मेडिकल नर्स के समान, पशु चिकित्सा सहायक को हार्ड ड्यूटी भत्ता, पशुधन सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि तीन साल और छह माह की इंटर्नशिप, राजस्थान वेटरनरी नर्सिंग कौंसिल की स्थापना, पशुधन सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का नाम पशु चिकित्सा विज्ञान व पशुपालन में डिप्लोमा, पशु चिकित्सा कार्मिकों का पदनाम पर्रिवर्तन, कोविड में दिवंगत कार्मिको को 50 लाख रुपए, राजपत्रित अवकाश के बदले क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा सहित विभन्न मागे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.