हरि‍याणा के फरीदाबाद में नि‍र्भया जैसी दरिंदगी, रेप के बाद युवती की हत्‍या, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

Spread the love

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक दि‍ल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पार्क में युवती की अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में लाश मि‍ली है। युवती की रेप के बाद हत्‍या की गई थी। रेपि‍स्‍टों ने युवती के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी की। उन्‍होंने युवती के प्राइवेट पार्ट में रॉड जैसी कोई वस्‍तु भी डाल दी थी। फि‍लहाल युवती के शव की शि‍नाख्‍त नहीं हो पाई है।

शव देख पुलि‍स के भी उड़े होश

पुलि‍स को कि‍सी ने फरीदाबाद के सेक्टर-7 में ए ब्लॉक गुरुद्वारे के पीछे स्‍थि‍त पार्क में 30 साल की युवती का शव पड़े होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलि‍स मौके पर पहुंची तो शव की हालत देखकर पुलि‍स के भी होश उड़ गए। पार्क में युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। उसके प्राइवेट पार्ट रॉड जैसी वस्‍तु डाली हुई थी। शव के सिर, चेहरे समेत कई स्‍थानों परप चोट के नि‍शान साफ नजर आ रहे थे। पुलि‍स को आशंका है कि‍ यवुती के साथ दरिंदगी कि‍सी अन्‍य स्‍थान पर की गई थी। हत्‍या करने के बाद युवती का शव पार्क में डाला गया था। पुलि‍स ने आशंका जताई है कि‍ युवती की हत्‍या करने के लि‍ए उसके शरीर पर वार कि‍ए गए, जि‍ससे उसके चोटें आई। वहीं गले पर भी अंगुलि‍यों के नि‍शान मि‍ले हैं। ऐसे में गला घोंटकर हत्‍या करने से भी इनकार नहीं कि‍या जा सकता है।

हत्‍या कहीं और कर पार्क में फेंका शव

दरिंदगी का शि‍कार हुई युवती के कपड़े भी पुलि‍स को पार्क में ही पड़े मि‍ले हैं। ऐसे में पुलि‍स को आशंका है कि‍ युवती की हत्‍या कहीं और की गई है। रात के अंधेरे में युवती के शव को पार्क में फेंका गया है। आरोपि‍यों का सुराग लगाने के लि‍ए पुलिस आस-पास के इलाके के CCTV फुटेज जांच रही है। आरोपि‍यों तक पहुंचने के लि‍ए पुलि‍स डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीमों की भी मदद ले रही है।

युवती के हाथ में ऊं और आरएम का गोदना

पुलिस के अनुसार दरिंदगी का शि‍कार हुई युवती की उम्र करीब 30 वर्ष है। युवती के दोनों हाथों पर ऊं और आरएम गुदा हुआ है। हुलि‍ए के आधार पर पुलि‍स ने संभावना जताई है कि‍ युवती कि‍सी अन्‍य राज्‍य की भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.