
कोटा, 22 फरवरी। कोटा में 14 साल की नाबालिग छात्रा की हत्या करने वाले ट्यूशन टीचर गौरव जैन को कोटा पुलिस ने आखिर 9 दिन बाद गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। कोटा पुलिस ने हत्या के आरोपी गौरव जैन (30) को सोमवार देर रात गुरुग्राम में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया। पहचान छिपाने के लिए गौरव ने हेयर स्टाइल बदल ली थी, जिससे कि उसे कोई पहचान नहीं सके। गौरव पर 4 लाख 31 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि आरोपी को चार पुलिसकर्मियों को टीम ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है। कड़ी सुरक्षा में पुलिस टीम आरोपी गौरव जैन को गुरुग्राम से कोटा ला रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 200 पुलिसकर्मी जुटे थे। सोमवार को तो सुसाइड की आशंका के चलते पुलिस ने चंबल नदी सहित अन्य कई स्थानों पर तलाश शुरू करवाई थी। पुलिस को संदेह था कि कहीं आरोपी ने अवसाद में आकर सुसाइड कर लिया है।
पुलिस ने बहन के घर रखी निगरानी
आरोपी की बहन गुरुग्राम में रहती है। उसने भी वहीं पढ़ाई की थी। ऐसे में पुलिस की दो टीमें वहीं डेरा जमाए हुए थी। सात दिन तक आरोपी यहां नहीं आया था। सोमवार शाम को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गौरव की बहन के घर की निगरानी रखी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपनी बहन के घर पहुंचने वाला था। पुलिस उसका इंतजार कर रही थी। देर रात वह जैसे ही बहन के घर पहुंचा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी की गिरफ्तारी पर मृतक छात्रा के परिजनों ने राहत की सांस ली। पीडि़त परिवार को उम्मीद है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
यह है मामला
गौरतलब है कि वैलेंटाइन-डे से एक दिन पहले 13 फरवरी कोचिंग सिटी कोटा में 14 वर्षीय एक स्कूली छात्रा की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले छात्रा के साथ रेप का प्रयास किया गया था। छात्रा आरोपी गौरव जैन के यहां ट्यूशन पढऩे जाती थी। उसे ट्यूशन टीचर गौरव जैन ने रविवार को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर बुलाया था। आरोपी ने हत्या के बाद छात्रा का शव बांधकर खिडक़ी पर लटका दिया था। छात्रा को ढूंढते हुए परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला। छात्रा की हत्या के बाद कोटा शहर में आक्रोश फैल गया था।