आदिवासी मीणा सेवा संघ का स्नेह मिलन समारोह

Spread the love

जमवारामगढ़ (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में बुधवार को क्यारा मानोता ध्यावन माता के मंदिर में राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ तहसील जमवारामगढ़ की मीटिंग तहसील अध्यक्ष गोपाल मास्टर भावपुरा के नेतृत्व में हुई। इस दौरान नव वर्ष मिलन समारोह रखा गया, जिसमें राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ तहसील जमवारामगढ़ कार्यकारिणी में पदाधिकारी नियुक्त किए गए। सभी को माला व साफा बंधवा कर शपथ ग्रहण करवाई गई। सभी पदाधिकारियों ने निस्वार्थ भाव से समाज में सेवा करने का संकल्प लिया। तहसील संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जगह दी गई और अध्यक्ष ने बताया कि आगे भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन में जोडऩे का काम करेंगे, जिससे कि समाजिक कुरीतियों को मिटाने में युवा वर्ग आगे आए और मीटिंग में विषय रखा गया कि अब आने वाले टाइम में प्रत्येक महीने में 4 से 5 इकाइयों की मीटिंग रखी जाएगी, जिससे कि समाज की इकाई कार्यकारिणी भी एक्टिव होंगी और समाज में कई प्रकार की कुरीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी। जो इकाई कार्यकारिणी सही तरीके से काम नहीं कर रही है उसमें भी विचार-विमर्श करके बदलाव किया जाएगा और युवा साथियों को जोड़ा जाएगा।
मीटिंग में उपस्थित हुए लोगो में तहसील अध्यक्ष गोपाल मास्टर, आमेर तहसील अध्यक्ष छाजूराम, प्रभु दयाल तहसील महामंत्री बस्सी, जे पी मीणा नटाटा, श्योजी, बाबा, प्रेम डांंगरवाड़ा, गिराज दंतला, बद्री पापड़, जगदीश बाबू भावनी, नाथू , बाबूलाल मीणा गठवाडी, पूर्व प्रधान मंजू मीना, मातादीन, सुरेश मीना पूर्व सरपंच लालवास, मंगल चन्द्र मीना कृषि पर्यवेक्षक, साईवाड के पूर्व सरपंच रामस्वरूप, नटाटा सरपंच राजेंद्र, कृष्ण ध्यावणा रानियावास, श्रीकिशन ध्यावना रानियावास एवं तहसील के सभी इकाई अध्यक्ष व महामंत्री अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *