
जयपुर. संजय शर्मा टोंक (निवाई ) एवं एडवोकेट विक्रम शर्मा टोंक निवासी का विप्र महासभा में हार्दिक स्वागत है।
एडवोकेट विक्रम शर्मा
निवासी रजवास, निवाई – टोंक को
विप्र महासभा अध्यक्ष सुनील उदेईया के दिशानिर्देश के अनुसार टोंक का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, और शीघ्र कार्यकारिणी बनाकर टोंक जिले के समस्त ब्राह्मण समाज में जाग्रति, नई दिशा, रचनात्मक कार्य व सभी संगठनों में सामंजस्य स्थापित कर ब्राह्मणों द्वारा रचित वेद, पुराण, धार्मिक विज्ञान, रीति रिवाज, त्यौहार, संस्कार को युवा वर्ग में जाग्रत कर संस्कारित करने और भारत देश को विश्व गुरु बनाने के प्रयास हेतु गठित विप्र महासभा में समर्पित भाव से कार्य करेंगे ।
आशा है की आप समाज के उत्थान में माला, साफा, मंच से यथा संभव दूर रहकर उत्तम कार्य हेतु प्रयासरत रहेंगे एवं विप्र महासभा संघटन को मजबूती प्रदान करेंगे। विप्र महासभा जयपुर संभाग अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने यह जानकारी दी।