कठिन परिश्रम से प्राप्त करें अपना लक्ष्य

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. महाविद्यालय की वाणिज्य परिषद की ओर से इस सत्र की गतिविधियों का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में वाणिज्य ज्ञान सामान्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ एम के रांका ने इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से कठिन परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का आव्हान किया और कहा कि कठिन परिश्रम ही आपको निर्धारित लक्ष्य पर पहुंचाने की प्रथम सीढ़ी है। वाणिज्य परिषद के प्रभारी भजन लाल ने अपने आप को जानो अपनी ताकत व कमजोरियों का मूल्यांकन कर लक्ष्यों का निर्धारण करने व उन पर कार्य योजना बनाकर पूरा करने का प्रयास करने की बात कही। वाणिज्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, दिवतीय व तृतीय स्थान पर क्रमश पियूष कुमार ताराचंदानी ए आदित्य प्रताप सिंह व सुरेंद्र खारोल बी कॉम प्रथम वर्ष रहे। इस प्रतियोगिता के अलावा परिषद द्वारा निबंध ए पोस्टर बाद विवाद व सामान्य ज्ञान आनलाइन का भी आयोजन किया जिसका परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। समापन के इस कार्यक्रम में अर्जुनलाल, मंगल राम मीना, ए क्यू चिश्ती, प्रीति सलूजा व किरण मीणा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.