
मदनगंज किशनगढ़ . श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज के श्रीमहावीर से किशनगढ़ तक मंगल प्रवेश के दौरान रास्ते में चोका व आहार व्यवस्था किशनगढ़ के पांड्या परिवार, गोधा परिवार करेंगे। उन्होंने बताया कि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज गंगापुर सिटी, लालसोट, निवाई, फागी, चकवाडा होते हुए किशनगढ़ आएंगे। ज्ञात रहे कि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज ससंघ किशनगढ़ में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में सान्निध्य के प्रदान करने के लिए आएंगे।
जैन समाज पदाधिकारियों ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में 22 से 27 जनवरी तक आयोजित श्रीमद् जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सान्निध्य प्राप्त करने के लिए वात्सल्य वारिधि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज ससंघ का श्री महावीर जी से किशनगढ़ के लिए विहार 6 दिसम्बर को होगा। विहार के दौरान रास्ते में ससंघ चौका व्यवस्था के लिए पारसमल पांडया के नेतृत्व में किशनगढ़ 20 सदस्यों के दल ने कुच किया।
रविवार को सिटी रोड स्थित जैन भवन से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने पारसमल पांडया, चेतन प्रकाश पांडया, सुशील गंगवाल, विनोद पाटनी, भागचंद बोहरा को तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
दौरान पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बडजात्या, उपाध्यक्ष दिलीप कासलीवाल, समाजसेवी संजय पापड़ीवाल, कैलाश पाटनी, गौरव पाटनी संजय पांडया, मुकेश पांडया, संजय जैन, निर्मल पाटोदी, सुरेश बगड़ा, पदम गंगवाल, मुकेश पाटनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।