जोधुपर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जयपुर.
सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र जोधपुर के द्वारा ज्योतिष एवं वास्तु शिविर एवं विद्वत जन सम्मान समारोह रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज की अध्यक्षता में जोधपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को जोधपुर उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा, भाजपा नेत्री डॉक्टर नीलम मूंदड़ा, जोधपुर आईआईटी के डिप्टी रजिस्ट्रार अमनदीप शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वामी सौरभ राघवेंद्र महाराज को ज्योतिष एवं तंत्र मंत्र यंत्र प्राच्य विद्याओं पर उत्कृष्ट कार्य करने पर और रामानुज संप्रदाय का प्रचार प्रसार करने पर सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष पंडित एस के जोशी के द्वारा स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज को शॉल ओढ़ाकर संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट कर ज्योतिष भास्कर सम्मान से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ज्योतिषाचार्य पंडित भैरू प्रकाश दाधीच, ज्योतिषाचार्य जयकुमार वैदिक कुंडली विशेषज्ञ खिवराज शर्मा, ज्योतिषाचार्य डॉ. मोनिका करल, ज्योतिषाचार्य सपना सारस्वत सहित कई विद्वत जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र जोधपुर के द्वारा ज्योतिष के क्षेत्रों में अलग-अलग विशेष शोध प्रस्तुत करने वाले विद्वान लोगों का सम्मान किया गया।