
आंधी, 8 जनवरी। पुलिस थाना आंधी क्षेत्र के ग्राम सरपुरा में 5 साल पहले ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी हो गया था। इस मामले में आखिर पांच साल बाद पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार ग्राम सरपुरा में लगे विद्युत निगम के ट्रांसफॉर्मर से 5 साल पहले तेल व कॉपर चोरी हो गया था। इस मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मुकेश कुमार पुत्र गुल्लाराम बलाई बंजारों की ढाणी भैरु डूंगरी तन थली थाना आंधी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया।
एयर इंडिया की नकली टिकट देकर ठगे 13 लाख रुपए
श्रीगंगानगर, 8 जनवरी। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थानांन्तर्गत एक व्यक्ति को कनाडा जाने के लिए एयर इंडिया का नकली टिकट देकर 13 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। केसरीसिंहपुर थाना पुलिस के अनुसार चक 8 वी निवासी संजीव नाई ने इस आशय को कोर्ट में इस्तगासा दायर किया था। इस्तगासे के आधार पर मंगलसिंह, शुभम शर्मा, सचिन शर्मा, रणजीत सिंह और कुलविंदर सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी तथा अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज किया है। संजीव ने इस्तगासे के जरिए बताया है कि उसे यहां बढिय़ा काम नहीं मिल रहा था, इसलिए काम करने के लिए वह विदेश जाना चाहता था।