चार वर्ष के शासन में अन्याय और भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

Spread the love

जनाक्रोश यात्रा का छठा दिन, भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर खोला मोर्चा

कार्यकर्ताओं ने पत्रक बाटकर सरकार के कुशासन की दी जानकारी

उमड़ रहा है, जन आक्रोश
जन जन मांगे सत्य रो उद्घोष

मदनगंज किशनगढ़. भाजपा की जनाक्रोश यात्रा के छठे दिन रथ किशनगढ विधानसभा के मदनगंज मण्डल पहुचा शहर में अनेक जगहों पर चौपाल एवं सभा आयोजित की गई जहाँ कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ शहरवासियों में भारी रोष देखने को मिला ।

विधानसभा आईटी संयोजक कमल कुमावत ने बताया कि विधानसभा में जनाक्रोश यात्रा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो के बोराड़ा, अराई, सुरसुरा, सिलोरा, किशनगढ होते हुए शुक्रवार को मदनगंज मण्डल पहुची जहाँ अग्रसेन सर्किल चौराहा से विधानसभा संयोजक वेदप्रकाश दाधीच, सहसंयोजक शम्भू शर्मा, नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर तारानी, मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जन आक्रोश यात्रा के रथ को भाजपा की झंडी दिखाकर किया आगाज ।

यात्रा संयोजक ने सम्बोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार के चार साल की विफलता, कुशासन, पेपर लीक व बढ़ते अपराध से आमजन त्रस्त है। सरकार की कमियों को आमजन के सामने लाकर इसे सत्ता से दूर करने के लिए एकजुट होना होगा ।
मिस्ड कॉल करवा कर आमजन से भरवाये स्थानीय समस्याओं के सुझाव पत्र ।
कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रखी है, पुलिस तंत्र केवल कांग्रेसी नेताओं की कठपुतली बनकर रह गया, अपराधी खुलेआम बेखोफ घूम रहे है ।

आयोजित चौपालों में युवाओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव में बेरोजगारों को भत्ते का झूठा वादा करके उनके साथ धोखा किया है । कांग्रेस राज में हो रही भर्ती पूरी तरह से माफियाओं के चंगुल फसी हुई है। बेरोजगारों के आत्महत्या करने में राजस्थान पहले नम्बर है ।

युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा एवं पार्षद राखी शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेताओं का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।

यात्रा में महिला पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस राज में महिला उत्पीड़न बढ़ा है, महिलाएं सुरक्षित नही है, आये दिन महिलाये, छोटी छोटी बच्चियों से बालात्कार की घटनाओं से राजस्थान शर्मसार हो रखा है, महिलाएं बाहर तो क्या अब घर मे भी सुरक्षित नही है।

यात्रा में अजमेर सम्भाग प्रभारी बीरमदेव सिंह ने कांग्रेस पर झूठे वादे कर सत्ता में आने का आरोप लगाया ।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को गरीब मजदूर किसान तक पहुचाने में अड़ंगा लगा रही है ।

विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा छठवे दिन अग्रसेन सर्किल से प्रारम्भ होकर बड़े गणेश मन्दिर, उटड़ा रोड़, वार्ड संख्या 7,8,9,10,15,16, बजरंग कॉलोनी, सराणा रोड़, चुंगी वाले बालाजी से होते हुए टांक पेट्रोल पम्प, मुख्य चौराहा, सावतसर से होते हुए हरमाड़ा चौराहा पर आमसभा आयोजित कर यात्रा का समापन किया गया ।

जन आक्रोश यात्रा में भाजपा नेता सुभाष चौधरी, भाजपा नेता डॉ. विकास चौधरी, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक शशिकांत पाटोदिया, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ सदस्य विमल बड़जात्या, पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी, जिला उपाध्यक्ष सीमा अखावत, विधानसभा आईटी संयोजक कमल कुमावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष पारीक, नीतू बल्दवा, शिमला कुमावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा, पार्षद राखी शर्मा, श्रीराम चौधरी, नवीन जिंदल, बलराम सामरिया, पार्षद प्रतिनिधि कैलाश गैना, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष करतार जाट, महेंद्र पाटनी, विधानसभा विस्तारक कमल शर्मा, शिवसेना प्रेम साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन पाटोदिया, सुनील दरड़ा, जिला एवं विधानसभा पदाधिकारी, मण्डल के महामंत्री, उपाध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष आदि पार्टी पदाधिकारी क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version