हर संस्था पर लागू है अकाउंटिंग स्टैंडर्ड

Spread the love

वीसीएम में दी कई जानकारियां


मदनगंज-किशनगढ़.
दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की किशनगढ़ शाखा एवं एकाउंटिंग स्टैंडर्डस बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में आज एक वीसीएम का आयोजन किया गया।
यह वीसीएम लेखा मानकों के अनुपालन से एसएमसी को एमसीए द्वारा दी गई छूट एवं एएस-1, एस-26 और एस-28 के अवलोकन पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन किशनगढ़ सीए शाखा अध्यक्ष सीए मोहित जैन ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीसीएम सीए प्रमोद जैन, अध्यक्ष एकाउंटिंग स्टैंडडर्स बोर्ड नई दिल्ली से रहे। इस वीसीएम में सीए अभिसाक पाण्डेय, लखनऊ से वक्ता रहे।
सीए अभिसाक पाण्डेय ने बताया कि लेखा मानकों के अनुपालन के बारे में बताया और कहा कि अकाउंटिंग स्टैंडर्ड हर संस्था पर लागू हैं एवं बही खातों की ऑडिट के समय इनका ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है।
इसके बाद उन्होंने एएस-1, एस-26 और एस-28 के अवलोकन पर भी प्रकाश डाला।
इसके अलावा इनसे संबंधित कई तरह के सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के बीच में अच्छे तरीके से कार्यक्रम हो इसके लिए सवाल जवाब शैली में सभी सदस्यों से प्रश्न किए एवं उन्होंने सही उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में सीए ने जूम प्लेटफार्म के द्वारा भाग लिया। इस वीसीएम मे कऱीब 100 सीए सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए करिश्मा जैन ने किया। शाखा सचिव सीए प्रवीण जैन ने सभी अतिथि, वक्ता और सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.