एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा सांसद चौधरी को ज्ञापन

Spread the love

स्थाई कुलपति सहित बांदरसिंदरी में फ्लाई ओवर निर्माण की मांग


मदनगंज-किशनगढ़.
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के कार्यकर्ताओं ने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
संज्ञानवत है कि एनएच 8 देश का प्रमुख व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग है। इस राजमार्ग पर बांदरसिंदरी चौराहे के समीप राजस्थान का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय अवस्थित है। बांदरसिंदरी चौराहे पर हो रही आए दिन दुर्घटनाओं से संपूर्ण विश्वविद्यालय परिसर तथा स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल व्याप्त हो गया है। जिसका नकारात्मक प्रभाव विश्वविद्यालय की शिक्षण प्रणाली पर प्रदर्शित हो रहा है। इन सभी दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विकाश पाठक, वेद प्रकाश पाण्डेय, सत्यम राय तथा रामसिंह बैरवा स्थानीय पंचायत समिति सदस्य ने सांसद भागीरथ चौधरी जी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों जैसे स्थाई कुलपति की नियुक्ति, फ्लाईओवर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने तथा कुछ महत्वपूर्ण मांगे रखी जो इस प्रकार है।

  1. हाल ही में सडक़ दुर्घटना की शिकार हुई छात्रा के परिवार वालों को सडक़ दुर्घटना का मुआवजा दिया जाए।
  2. बांदरसिंदरी फ्लाईओवर के निर्माण हेतु तत्काल प्रभाव से लिखित रूप में तिथि की घोषणा की जाए।
  3. तत्काल प्रभाव से स्पीड ब्रेकर स्थायी बैरिकेडिंग, लाइट साइन बोर्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  4. रोड के दोनो ओर 1-1 इंस्पेक्टर को दिशानिर्देशन देने के लिए लगाया जाए।
  5. वहां पर बस स्टैंड का शीघ्र निर्माण कराया जाए।
  6. चौराहे पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाए जाएं।
  7. बांदरसिंदरी चौराहे पर सार्वजनिक महिला और पुरुष शौचालय का निर्माण करवाया जाए।
    परिषद की इकाई सचिव रजत पाण्डेय ने बताया कि स्थाई कुलपति नियुक्ति, विश्वविद्यालय की अन्य महत्वपूर्ण जरूरतों से सांसद चौधरी को अवगत कराया गया। तथा साथ ही विश्वविद्यालय कैंपस की कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
    सांसद चौधरी द्वारा इन सभी मांगों पर विचार करते हुवे अविलम्ब समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात करके इसके शीघ्र समाधान के लिए दिशानिर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version