Spread the love

बस्सी, 27 फरवरी (राकेश शर्मा)। बस्सी क्षेत्र के ग्राम दूधली सुजानपुरा के छात्र अभिषेक शर्मा पुत्र रामकरण शर्मा का एमबीबीएस में चयन हुआ है। इस पर ग्रामवासियों ने अभिषेक व उसके परिवार का मुंह मीठा कराकर और माला पहनाकर स्वागत किया। अभिषेक शर्मा स्कूल से ही मेधावी विद्यार्थी रहा है। अभिषेक ने दसवीं कक्षा 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। अभिषेक का एमबीबीएस में चयन होने पर घर, परिवार व गांव और समाज का नाम रोशन हुआ है। अभिषेक ने बताया कि उसका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का है।