
मदनगंज किशनगढ़. मार्बल नगरी किशनगढ़ भाग्योदय कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड स्थित 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर में धूमधाम से चल रहे दस लक्षण महापर्व के चतुर्थ दिवस शोच धर्म की पावन बेला पर मूलनायक 1008 महावीर स्वामी के प्रथम अभिषेक व शांति धारा करने का सौभाग्य कमल पलाश बजाज परिवार हरक चंद पवन कुमार पंकज ठोलिया परिवार राकेश रोहित मोहित बोहरा परिवार सुभाष चंद्र अजीत अभिनंदन मेहुल दोषी परिवार अभिषेक आशीष विवेक बाकलीवाल परिवार सुशील अतिशय पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। इसके पश्चात श्रावक श्राविकाओं द्वारा बड़े भक्तिभाव से भगवान की पूजा अर्चना की।
अध्यक्ष अजीत दोषी द्वारा बताया गया कि संध्याकालीन कार्यक्रम मे 48 रजत दीपकों द्वारा भक्तामर पाठ का आयोजन एवं महाआरती, सामायिक पाठ नित्य किया जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विचित्र वेशभूषा का आयोजन किया गया जिसमें 15 साल तक के बच्चों ने विभिन्न रूप धारण करके अपनी प्रस्तुति दी इसमें बच्चों के भाव देखने लायक बनते थे। मंत्री पदम पाटोदी ने बताया कि कार्यक्रम के परितोषिक वितरण कमल पलाश बजाज परिवार द्वारा किया गया
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति रही।