चालीहो महोत्सव में हुई 51 थालियों के साथ आरती

Spread the love

सिंधी समाज के लोगों ने श्रद्धा से लिया भाग


जयपुर.
साप्ताहिक सत्संग भजन कार्यक्रम के दौरान सिन्धी समाज की महिलाओं द्वारा भगवान झूलेलाल भगवान को चालीहो महोत्सव के 29 वें दिन 108 दीपकों से झूलेलाल लिख कर 51 महिलाओं ने 51 आरती की थालियों से महाआरती की। सिन्धी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर किशनगढ़ में शाम 5.30 से 7.30 बजे तक समाज की महिलाओं द्वारा सत्संग किया गया और 7.30 बजे महाआरती की गई ।
सिन्धी समाज पूरे देश विदेश मे 16 जुलाई से 25 अगस्त 40 दिन तक चालीहो महोत्सव मनाता है जिसमे सुबह शाम भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना करता है।
सत्संग और आरती ललित महाराज के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजनों पर महिलाओं ने नाच गाकर आनंद लिया। बारी बारी एक से बढकऱ एक भजन गाए। झूलेलाल महिला संगीत समिति द्वारा की गई सभी व्यवस्था की गई। इसमे मुख्य सहयोग 108 दीयों को सजाने और जलाने की व्यवस्था तनु मेंघानी, जानवी अमरवानी, मोहिता मेंघानी ने की। 51 आरती की थालियां सजाने और दीपक जलाने की व्यवस्था लविना मेंघानी, कोमल देवलानी, नीलम मेंघानी, विना सेवकरामानी ने की। सत्संग के दौरान राम भाई नानवानी की ओर से गिफ्ट प्रदान किया गया। प्रसाद व्यवस्था तनु मेंघानी परिवार द्वारा की गई। लगभग 70 महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया जिन्होने सेवा दी और भजन गाए।
कार्यक्रम के दौरान पिशु भाई मुलानी, गिरधारी अमरवानी, मनोज किशनानी, करण मेघानी, गिन्नी रामनानी, सुन्दर गोपलानी आदि मौजूद रहे। महिलाओं में ईश्वरी देवी अमरवानी, तनु मेंघानी, जानवी अमरवानी, लविना, विना, गीता, रेखा, कोमल, माधुरी, दिव्या सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version