
जमवारामगढ़, 11 जनवरी/( विकास शर्मा)। जयपुर जिले के जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के रायसर के पास दौसा मनोहरपुर हाईवे पर भट्ट का बास की पुलिया लूनेटा मोड़ के पास मंगलवार को दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक बाबूलाल उर्फ रामनारायण मीणा दंताला का बताया जा रहा है। बाइक सवार दो अन्य युवक भी गंभीर घायल हो गए। घायल युवकों को एंबुलेंस की सहायता से निम्स अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन इस हाइवे पर ऐसी सडक़ दुघर्टनाएं हो रही है, जिससे आस पास में अस्पताल नहीं होने के कारण कई लोगों की समय पर उपचार नहीं होने के कारण मृत्यु हो जाती है। लोगों ने हाइवे पर सरकार से अस्पताल खोलने की मांग की है, दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को समय पर उपचार मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।