शादी में रसगुल्ले को लेकर हो गया झगड़ा, एक व्यक्ति की गई जान

Spread the love

आगरा। यहां एक शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर हुए झगड़े में एक जने की जान चली गई। वहीं एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। रसगुल्ले को लेकर शहर के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में शादी समारोह के दौरान जमकर चाकूबाजी हुई। इस दौरान चाकू लगने ने एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

मेहमानों में रसगुल्ले को लेकर हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात आगरा में एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के व्यापारी वकार के बेटों जावेद और राशिद का निकाह हो रहा था। निकाह से पहले ही रात के खाने के दौरान मेहमानों में रसगुल्ले को लेकर कुछ विवाद हो गया और धीरे-धीरे बात इतनी बिगड़ गई की किसी ने चाकू निकाल लिया और उससे वहां पर मौजूद लोगों पर वार करने लगा। इस घटना में बरात में आए सनी (20) पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि शाहरुख घायल हो गया।

उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

आगरा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया की रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद और चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है और इसमें फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.