आंधी के पास बड़ा हादसा: हाईवे किनारे खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 17 घायल

Spread the love

आंधी(जयपुर)/ विकास शर्मा, 10 मार्च। आंधी थाना क्षेत्र में दौसा मनोहरपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में करीब 17 लोग घायल हुए हैं।

हादसा दौसा मनोहरपुर हाईवे पर डांगरवाडा तालाब के पास हुआ। इसमें तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े सवारी वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में करीब 17 लोग घायल हुए है।

आंधी थाना हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह के अनुसार हादसे के शिकार हुए लोग बांकी माता के जा कर वापस लौट रहे थे। इसी दौर रास्ते में कार का डिजल खत्म होने पर कार को सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी। अचानक मनोहरपुर साइड से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से कार टेंपो टेरेक्स को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रक व टैरेक्स कार तालाब में जा गिरी, जिसमें 17 जने घायल हो गए। घायलों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस व गाड़ीयों से अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची आंधी थाना पुलिस ने जेसीबी की सहायता से दोनों वाहनों को सीधा करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.