श्री श्याम यात्रा परिवार समिति का 9वां रक्तदान शिविर, 121 यूनिट रक्त एकत्र

Spread the love

जमवारामगढ़, 20 फरवरी (विकास शर्मा)। श्री श्याम यात्रा परिवार समिति द्वारा ग्राम पंचायत रामरतनपुरा के तत्वावधान में 9वां विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 20 को दाधीच मार्केट नायला रोड, कानोता में किया गया।
रक्तदान शिविर में महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट और शुभम ब्लड बैंक आगरा रोड की टीमों ने रक्त एकत्र कियाा। इन टीमों ने प्रात: 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक रक्तदाताओं का चेकअप करते हुए रक्त एकत्र किया। इस दौरान कुल 121 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्त दाताओं के हौसला अफजाई के लिए बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा, प्रधान इंदिरा शर्मा बस्सी, पूर्व प्रधान गणेश नारायण पोटलया, रामरतनपुरा सरपंच रामफूल कुम्हार, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, कोटडा खुर्द सरपंच शंकरलाल शर्मा, बूज पटवारी राजकुमार शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामफूल शर्मा, पूर्व सरपंच रामकरण शर्मा, पूर्व सरपंच शंकर शर्मा, नायला सरपंच प्रहलाद माली उपस्थित रहे।
श्री श्याम यात्रा परिवार समिति के अध्यक्ष मुकेश गोगोरिया ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 121 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। रक्त दाताओं को श्याम यात्रा परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट प्रदान कर नेक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान पटवारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्त से एक व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। इसमें युवाओं को बढ़-चढक़र निस्वार्थ भाव से हिस्सा लेना चाहिए, जिससे दुर्घटनाग्रस्त होने वाले व्यक्तियों की जान बच सके। हमें समय-समय पर रक्तदान कर मानवता का परिचय देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.