सहायता राशि बांटने के दौरान यमन की राजधानी में भगदड़ मचने से 78 लोगों की मौत

Spread the love

यमन। यमन की राजधानी सना में बुधवार देर रात नकद सहायता राशि वितरित करने के दौरान भगदड़ मचने से 78 लोगों की मौत हो गई। वहीं काफी संख्या में लोग घायल हो गए। हूती द्वारा संचालित गृह मंत्रालय के अनुसार ओल्ड सिटी में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग एकत्र हुए थे। तभी सहायता राशि वितरण के दौरान अचानक वहां भगदड़ मच गई।

मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी ने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना धन वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के कारण यह हादसा हुआ। हूती के टीवी चैनल ‘अल-मसीराह’ के अनुसार बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मोताहर अल-मारौनी ने बताया कि हादसे में 78 लोग मारे गए और घायलों में कम से कम 13 लोगों की हालत गंभीर है। हूती विद्रोहियों ने उस स्कूल को तुरंत घेर लिया, जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहां पत्रकारों सहित आम लोगों को फिलहाल जाने नहीं दिया जा रहा है। हूती द्वारा संचालित गृह मंत्रालय के अनुसार इस संबंध में अभी तक दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.