राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुआ एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर

Spread the love

किशनगढ़, 21 फरवरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किशनगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हाल में किया किया गया।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर की मुख्य थीम आजादी का अमृत महोत्सव रखी गई है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ गीता शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र को माला एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ जितेंद्र सिंह बीका द्वारा प्रस्तुत कि गई। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में मतदाता जागरूकता, कोरोना जागरूकता, नशा मुक्ति, योगा, पोधारोपण, गोद ली गयी बस्तियों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके पश्चात डॉक्टर लोकबंधु सिंह ने मतदाता जागरूकता एवं लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयं-सेवकों एवं स्वयं- सेविकाओं से यह आह्वान किया कि जिन का नाम अभी तक मतदाता सूचियों में दर्ज नहीं हुआ है बे शीघ्र अपना नाम अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूचियों में दर्ज करवाएं। इसके पश्चात डॉ. जे.पी. शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत एक नन्हें पौधे के रूप में हुई थी और आज यह 39000 से भी ज्यादा अपनी शाखाओं के साथ एक वट वृक्ष बन चुका है।
इसके पश्चात डॉ सी.पी. पोखरना ने युवाओं में वर्तमान समय में पनप रही नशे की लत के बारे में बताया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव एवं इन से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे मे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गीता शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं को पूरे मन से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। डॉ जितेंद्र सिंह बीका द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ के स्वयं-सेवक एवं सेविकाओं के साथ-साथ समारोह में एन .एस.एस. अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा, अब्दुल रशीद एवं अन्य संकाय सदस्य भजनलाल, डॉ पदम चंद भाटी, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ रजनी शर्मा, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ सीपी पारीक, डॉ अलका जैन, डॉ मधु कुमावत एवं अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.