पीएम मोदी के जन्मदिन पर श्री गोपाल नगर में भी आयोजन
जयपुर. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से शनिवार को पूरे देश में 2000 से ज्यादा जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डेढ़ लाख यूनिट्स का लक्ष्य रखा गया। गोपालपुरा बाईपास स्थित श्री गोपाल नगर में भी कैंप आयोजित किया गया जिसमें 65 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम में विधायक अशोक लाहोटी शामिल हुए। इसके अलावा विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सूपा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजक पंकज जैन ने कॉलोनी वासियों का आभार जताया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।