क्या आप जानते हैं Bisalpur Dam के बारे में ये खास बातें

Spread the love

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर बने बीसलपुर बांध के शुक्रवार सवेरे सही आठ बजे गेट नंबर 9 और 10 का आधा मीटर खोला गया। इससे पहले वर्ष 2019 में पूरा भरने पर इस बांध के गेट खोले गए थे। तीन साल बाद खोले गए दो गेटों से हर घंटे 6010 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

वर्ष 1999 में बन तैयार हुआ बीसलपुर बांध अब तक 6 बार ओवरफ्लो हो चुका है। यह बांध पहली बार वर्ष 2004 में पूरा भरा था और इसके गेट खोलने पड़े थे। इस बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर है। इसके गेट जल स्तर 315.50 आर एल मीटर पर पहुंचने के बाद खोल जाते है।


इस बांध में कुल 18 गेट हैं, जिनकी साइज 15 गुणा 14 मीटर है। एक गेट 14 मीटर तक खोला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.