गांधी टोपी पहन गांधी सर्किल पर सत्याग्रह करेंगे 571 पत्रकार

Spread the love

सुनो सरकार आवंटियों की न्याय की गुहार

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकार उनके साथ 10 साल से हो रहे अन्याय के खिलाफ सोमवार सुबह 11 बजे गांधी सर्किल पर जमा होंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर न्याय की मांग करेंगे। चलो नायला संगठन के आह्वान पर रोजाना मुख्यमंत्री निवास पर जाने वाला पत्रकारों का जत्था भी सोमवार को गांधी सर्किल पर ही 571 के सत्य का आग्रह करेगा।
संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि 571 पत्रकारों को 10 साल पहले सरकार की नीति और नियमों के अनुसार नायला पत्रकार नगर में प्लॉट आवंटित किए गए हैं। उन्हे अब तक पट्टे नहीं देकर आवंटन के सत्य को झुठलाने के प्रयास किए गए हैं। इसके खिलाफ 4 माह से 571 पत्रकार आंदोलन कर रहे हैं।
आवंटी पत्रकारों का पिछले 20 दिन से मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर क्रमिक सत्याग्रह चल रहा है। मुख्यमंत्री से मिलने और न्याय की गुहार करने रोजाना 5 आवंटी पत्रकारों का जत्था सीएमआर पहुंचकर आवंटन दस्तावेज और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय नहीं दिया जा रहा है। सभी 571 आवंटियों ने सोमवार को जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर अपना सत्याग्रह तेज करने का निर्णय किया है। आवंटी पत्रकार गांधी टोपी लगाकर गांधी सर्किल पहुचेंगे और गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मंगलवार से पत्रकारों का मुख्यमंत्री पहुंचकर ज्ञापन देने और आवंटन दस्तावेज जमा कराने का क्रम फिर शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.