Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. सीए संस्थान की किशनगढ़ शाखा द्वारा यज्ञनारायण अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया गया। संस्था अध्यक्ष सीए आशीष गुप्ता ने बताया कि सीए दिवस के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष शाखा द्वारा रक्तदान शिविर, पौधरोपण, सायकिल मैराथन व अन्य कई सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी व विधायक सुरेश टांक थे। दोनों ही अतिथियों ने संस्था के रक्तदान शिविर के आयोजन की भूरी भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संयोजन सीए आशीष अग्रवाल व सीए जितेश कोठारी ने किया। साथ ही सीए अतुल लुहाड़िया, सीए प्रवीण जैन, सीए अखिलेश शर्मा, सीए गौरव गर्ग, सीए विनीत गोयल, आदित्य छाबड़ा, आदर्श छाबड़ा द्वारा रक्तदान किया गया।