
गुरुग्राम, 15 फरवरी। हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार शाम को सेल्फी के जुनून ने चार युवकों की जान ले ली। इस दर्दनाक हादस में सेल्फी ले रहे चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये चारों युवक सेल्फी लेने के दौरान जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। यह घटना बसई धनकोट रेलवे स्टेशन के पास की है।
जानकारी के अनुसार सराय रोहिल्ला से अजमेर की ओर जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 48 मिनट पर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन बसई धनकोट रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तभी रेलवे लाइन पर सेल्फी ले रहे चार युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। चारों युवक सेल्फी लेने में इतने मशगूल थे कि उन्हें ट्रेन आने का पता ही नहीं चला। हादसा इतना भयानक था कि चारों युवकों के शवों के चिथड़े 500 मीटर दूर तक बिखने नजर आए। रेलवे पुलिस मौके पर मिले एक्टिवा स्कूटर के नंबरों व मोबाइल फोन के आधार पर चारों युवकों की पहचान करने में जुटी है।
एक दिन पहले ही गई थी दो युवकों की जान
एक दिन पहले सेल्फी लेने के जुनून में पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। बंगाल के मिदनापुर में कोसी नदी के रेलवे ब्रिज पर सेल्फी ले रहे युवक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए थे। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी व एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था। जानकारी के अनुसार युवाओं का एक ग्रुप रेलवे ट्रैक के नजदीक पिकनिक मनाने आया था और वहां रेल ट्रैक पर दोस्तों के साथ सेल्फी लेने का दौर चल रहा था। इसी दौरान मिदनापुर से हावड़ा की ओर से आने वाली लोकल ट्रेन आ गई और सेल्फी ले रहे युवक ट्रेन की चपेट में आ गए।