
आंधी /विकास शर्मा। पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 350 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की है। साथ ही अवैध शराब बनाने की चार भट्टियां तोड़ी व 2000 लीटर वाश नष्ट की।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ( आईपीएस ) ने मंगलवार को बताया कि आंधी थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की। ढाणी पेडयावली तन किलचपुरी के जंगलों में चल रहे है अवैध हथकड शराब के कारोबार की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के पेड्यावाली ढाणी तन किलचपुरी के पीछ वन विभाग के जंगलो में पहुँचे तो पुलिस जाप्ते को देखकर आरोपी रामसिंह पुत्र लालुराम मीणा , दयाराम पुत्र भौरीलाल मीणा , प्रहलाद पुत्र बाबुलाल मीणा , डुंगरसी पुत्र धन्नालाल मीणा निवासी पेड्यावाली ढाणी तन किलचपुरी थाना आँधी जिला जयपुर भाग गए। झाडियों में तलाश की गयी तो भारी मात्रा में अवैध हथकड शराब के 10 जरिकेन मिले, जिनमें करीबन 350 लीटर अवैध हथकड शराब भरी हुयी थी अलग – अलग चार जगह पर भट्टियां मिली जिनको तोडकर नष्ट किया गया व कई जगह करीब 2000 लीटर वाश मिला, जिसको नष्ट किया गया। आरोपी वन विभाग की जमीन में चोरी छुपे अवैध हथकड शराब का गोरखधन्धा कर रहे थे।
ये आरोपी हुए फरार
रामसिंह पुत्र लालुराम जाति मीणा निवासी पेड्यावाली ढाणी तन किलचपुरी थाना आँधी जिला जयपुर , दयाराम पुत्र भौरीलाल जाति मीणा निवासी पेड्यावाली ढाणी तन किलचपुरी थाना आँधी जिला जयपुर , प्रहलाद पुत्र बाबुलाल जाति मीणा निवासी पेड्यावाली ढाणी तन किलचपुरी थाना आँधी जिला जयपुर ,डुंगरसी पुत्र धन्नालाल जाति मीणा निवासी पेड्यावाली ढाणी तन किलचपुरी थाना आँधी।
जिला जयपुर टीम के सदस्य
रामकिशोर शर्मा उ. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आँधी ,रामसहाय स.उ. नि. पुलिस थाना आँधी ,नरेन्द्र कुमार हैड कानि. पुलिस थाना आँधी ,रवीन्द्र सिंह कानि. पुलिस थाना आँधी, राकेश कुमार कानि. पुलिस थाना आँधी , रोशन लाल कानि.पुलिस थाना आँधी, लक्ष्मण प्रसाद कानि. पुलिस थाना आँधी ,राकेश कुमार कानि. पुलिस थाना आँधी , रामरतन कानि. पुलिस थाना आँधी, यादराम कानि.पुलिस थाना आँधी ,हेमराज कानि. पुलिस थाना आँधी, संजय कानि. पुलिस थाना आँधी।
जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम की प्रसंशा करते हुये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
