शिविर में 325 यूनिट रक्तदान

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मदनगंज मंडल अध्यक्ष अमन पाटोदिया के नेतृत्व में आयोजित हुआ रक्तदान

सांसद दीया कुमारी, सांसद भागीरथ चौधरी एवं सभापति दिनेश सिंह राठौड़ रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

शिविर में पधारे सभी रक्त दाताओं का युवा अध्यक्ष अमन पाटोदिया ने जताया आभार

मदनगंज किशनगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अंतर्गत एवं समर्पण के तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मदनगंज मंडल की ओर से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य संबंध लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीया कुमारी विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र अजमेर सांसद माननीय भागीरथ चौधरी और किशनगढ़ के प्रथम नागरिक सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने शिरकत की। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस शिविर में किशनगढ़ के कई युवा सहित महिलाओं ने रक्तदान किया प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ। शिविर जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और शिविर में 325 यूनिट रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा समर्पण के भाव में समर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने युवा मोर्चा और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया और सभी को अपने जन्मदिवस को सेवा एवं समर्पण के भाव से मनाते हुए देश हित में कार्य करने हेतु संबोधित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में बनाने को लेकर प्रकाश डाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की कई योजनाओं की जानकारी देते हुए अपना उद्बोधन दिया। सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में युवा मोर्चा के कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिवर्ष ऐसे पुनीत कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत पाटोदिया, महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच, शंभू शर्मा, पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी, महेंद्र पाटनी सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता पदाधिकारी पार्षद एवं किशनगढ़ के कई युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version