
दिसम्बर 2023 तक संपूर्ण टै्रक का विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित
जयपुर.
उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिये ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर सभी रेलवे ट्रेक को पर्यावरण अनूकुल विद्युतीकृत करने का विजन दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2014 तक टै्रक विद्युतीकरण शून्य किलोमीटर था। वर्ष 2014 के पश्चात् उत्तर पश्चिम रेलवे को विद्युतीकरण कार्यों के लिये पर्याप्त बजट का आवंटन किया गया। पर्याप्त बजट की उपलब्धता और लक्ष्यानुसार कार्य करते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे पर विगत 8 वर्षों में कुल 2864 किलोमीटर मार्ग के विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार महाप्रबन्धक विजय शर्मा के दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किये जा रहे है तथा दिसम्बर 2023 तक सभी रेलखण्डों को विद्युतीकृत करने के लक्ष्य पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2014 से अब तक 2864 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इससे पूर्व उत्तर पश्चिम रेलवे पर टै्रक विद्युतीकरण शून्य किलोमीटर था। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2021-22 में 680 किलोमीटर रेलखण्ड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया, जोकि सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर द्वितीय अधिकतम रहा है। वर्ष 2021-22 में अजमेर-दौराई, ब्यावर-गुडिय़ा, मदार-बाईपास-आदर्शनगर, नोहर-हनुमानगढ़, चूरू-रतनगढ़, रींगस-सीकर-झुझुंनू-लोहारू, मदार-पुष्कर, रतनगढ़-सरदारशहर-बनीसर, हिसार-सूरतपुरा एवं मारवाड़-लूनी-जोधपुर रेलखण्डों का विद्युतीकरण पूर्ण किया गया है।
वर्ष 2021-22 में जोधपुर मण्डल के मारवाड-लूनी व लूनी-जोधपुर रेलखण्ड विद्युतीकरण होने के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी चारों मण्डल विद्युतीकृत रेल लाइनों वाले मण्डलों में सम्मिलित हो गये है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में 2526 किलोमीटर ट्रेक के विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा वर्ष 2022-23 में 1962 किलोमीटर रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2021-22 में 47 जोड़ी रेलसेवाओं को डीजल से इलेक्ट्रिक ट्रेक्क्षन पर स्विच किया गया तथा वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुल 76 जोड़ी यात्री रेलसेवाएं इलेक्ट्रिक टे्रक्शन पर संचालित हो रही है।
रेलवे पर सम्पूर्ण विद्युतीकरण होने से यात्रियों को बहुत से फायदे होंगे, जिनमें प्रमुख है-
- डीजल इंजन के धुएं से होने वाले प्रदुषण से मुक्ति
- विद्युत इंजनों की लोड क्षमता अधिक होने के कारण अधिक भार वहन
- अधिक ट्रेनों का संचालन संभव
- वर्तमान में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का उत्पादन अधिक होने व इनमें अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी के उपयोग के कारण अधिक यात्री सुविधाएं
- ईंधन आयात पर निर्भरता में कमी
- इलेक्ट्रिक गाडिय़ों की परम्परागत गाडिय़ों से औसत गति अधिक होती है एवं यह यात्रियों के लिये सहज होती है।