विद्युत निगम कार्यालय में लगाए 250 पौधे

Spread the love

जयपुर के हीरापुरा स्थित विद्युत निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय में किया पौधरोपण


जयपुर.
पर्यावरण गतिविधि संगठन की ओर से जयपुर के राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम कार्यालय हीरापुरा में 250 पौधे लगाए गए। विशेष बात यह है कि अधिकतर पौधे फलदार, औषधीय और फूलदार है। इनको विशेष पद्धति से लगाया गया जिससे यह अन्य पेड़ों की तुलना में जल्द बड़े होंगे।
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय हीरापुरा में लगभग 250 पौधे सघन वन पद्धति से लगाए गए। जिसमें 3 फीट चौड़ाई व लगभग 225 फीट लम्बाई की 3 फीट गहरी खुदाई के उसमें मिट्टी के साथ नारियल के छिलके, गन्ने के छिलके, पेड़ों के सूखे पत्ते, कोकोपीट नारियल के छिलको का बुरादा व कम्पोस्ट खाद की 5 लहर बनाकर पूरे गड्डे को लेवल कर उसमें 2-2 फीट के अंतर पर 250 लगभग 24 प्रकार के फलदार, औषधीय, छायादार, फूलों के पौधे लगाए। कार्यालय की मुख्य अभियंता कनिका शर्मा के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी राजेश शर्मा, आरसी महावर, अधीक्षण अभियंता डीआर गुर्जर उप निदेशक व लगभग 125कार्मिकों पौधरोपण में भाग लिया।
इस कार्य में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के महानगर संयोजक हनुमान प्रसाद शर्मा, महानगर एनजीओ प्रमुख श्रीकांत गुप्ता, भाग संयोजक नवरंग, योगेश, राजेंद्र ने सहयोग किया। इस कार्यालय की ओर से राजेश शर्मा व संतोष कुमार ने सारी व्यवस्था का कार्य किया। लगाए गए पौधों में आम, अमरूद, अनार, शहतूत, जामुन, पीपल, आंवला, हारसिंगार, नीम, कनेर, मोगरा, चम्पा, गुलमोहर आदि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version