दुबई से सैंडि‍ल में छुपाकर लाया 19 लाख का गोल्ड, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

Spread the love

जयपुर। सांगानेर एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम विभाग की टीम ने तस्‍करी कर लाया गया करीब 19 लाख रुपए का सोना पकड़ा है। इस सोने का वजन करीब 355.800 ग्राम है। यह सोना एक यात्री दुबई से लाया था, जि‍से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कस्‍टम वि‍भाग की टीम ने पकड़ लि‍या। कस्टम विभाग की टीम को यात्री पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान यह सोना पकड़ा गया, जि‍स वह छुपाकर लाया था।

लाया था सैंडि‍ल में छुपाकर, शक होने पर ली तलाशी

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया और यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इनकार कर दिया। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री पेस्ट के रूप में सैंडल में सोना छुपाकर लाया था, जिसका वजन 355.800 ग्राम था।

यात्री से की जा रही है पूछताछ

24 कैरेट शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 19 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है। यात्री को हि‍रासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version