जयपुर में 185 नए मामले, धौलपुर सीएमएचओ व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

Spread the love

जयपुर, 30 दिसंबर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। जयपुर जिले में 30 दिसंबर को कोरोना के 185 नए मामले सामने आए हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 521 हो गई है।
वहीं धौलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके पॉजटिव आने की सूचना से इनके संपर्क में आए स्वास्थ्य कर्मी चितिंत नजर आ रहे हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97 मामले दर्ज किए गए हैं। जयपुर जिले में करीब तीन दर्जन स्थानों पर कोरोना के नए मामले सामने आए है। इनमें कोरोना के सर्वाधिक 23 मरीज मानसरोवर में मिले हैं। वहीं वैशाली नगर में 19, मालवीय नगर में 16, लालकोठी में 13, आदर्श नगर व जवाहर नगर में 9-9, बनीपार्क एवं तिलक नगर में 8-8, सोडाला में छह, अजमेर रोड, सिविल लाइन्स, जौहरी बाजार एवं शास्त्री नगर में चार-चाार, सी स्कीम, झोटवाड़ा, सुभाष चौक, त्रिवेणी नगर में तीन-तीन, आमेर, गोपालपुरा, राजापार्क, रामगंज एवं विद्याधर नगर में दो-दो तथा चांदपोल, चौड़ा रास्ता, गोविन्दगढ़, ईदगाह, जमवारामगढ़, कनक विहार, प्रताप नगर, सांभरलेक, सांगानेर एवं टोंक रोड में एक-एक नया मामला सामने आया है। इसके अलावा छह मरीजों के ठिकानों का पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version