जयपुर के सेंट्रल बैंक में हवाई फायरिंग कर लूटे 15 लाख रुपए

Spread the love

जयपुर, 8 फरवरी। जयपुर शहर में मंगलवार को चौमूं सर्किल के पास सेंट्रल बैंक की शाखा से लुटेरे 15 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए। यह घटना मंगलवार सुबह करीब दस बजे हुई। उस समय बैंक में लेन-देन शुरू ही हुआ था। इसी दौरान बदमाश बैेंक में पहुंचे और हवाई फायरिंग कर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद बैंक की केश शाखा से 15 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए। इस दौरान लुटेरे बैंक में मौजूद एक ग्राहक की स्कूटी भी छीन ले गए। शहर के इस पॉश और व्यस्त इलाके में वारदात करने की लुटेरों की हिमाकत को लेकर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

जिस स्थान पर इस घटना को अंजाम दिया गया, वहां से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का कार्यालय है तथा विधायकपुरी व अशोक नगर थाना भी वारदात स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ही है। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हालांकि घटना स्थल पर पहुंच गई है, लेकिन बदमाशों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की है। आस-पास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.