सामूहिक विवाह में 15 जोड़े परिणय संस्कार में बंधे

Spread the love

जयपुर. स्वर्णकार सेतु (पत्रिका), स्वर्णकार सेतु सेवा संस्थान रतनगढ़ के तत्वावधान में कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी (देवउठनी ग्यारस), 4 नवंबर 2022
को जयपुर में आयोजित नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोड़े परिणय संस्कार में बंधे। इस आयोजन ने दिखावे, अंधविश्वास और दहेज प्रथा के विरोध में संदेश दिया।
मुंबई के डॉ रश्मि सोनी, डॉ प्रकाश सोनी (संपादक स्वर्णकार सेतु) के संयुक्त संचालन में आयोजित इस सामूहिक विवाह में दिल्ली निवासी नरेश सोनी ठाकरान ने यजमान बनकर समाज में उदाहरण प्रस्तुत किया। परिणय संस्कार का कार्य उनके द्वारा संपन्न करवाया गया। साथ ही वह शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी अप्रतिम अवदान दे रहे है। सैंकड़ों विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे है।
कोरोना काल में आपके द्वारा किया गया कार्य मानवता के प्रेरणास्पद है। स्वर्णकार सेतु के डॉ प्रकाश सोनी, डॉ रश्मि सोनी, दीपक, चेतन सणखत के संयोजकत्व में आयोजित इस
हजारों की संख्या में समाज बंधू उपस्थित रहे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र प्रदेशों के 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन में शानदार व्यवस्था रही।
डीजी बी एल सोनी आईपीएस, IAS RETD एल एन सोनी, रामावतार जी सोनी जज, रामावतार सोनी RETD एसीपी, अनिल सोनी विकास अधिकारी आदि अधिकारी वर्ग के साथ कई राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न प्रदेशों से पधारे।

संजय सोनी लाडनूं, ललित कुलथिया, हरीश सोनी रतनगढ़, सुरेंद्र सोनी रेलवे, महेंद्र सोनी सहदेव, जुगल किशोर सोनी जोधपुर, कृष्णा खलबलिया, प्रवीण सोनी, सुरेश सणखत, राकेश सोनी, राकेश भवन, रामवल्लभ रोड पाली आदि ने आयोजन को सफल बनाया।

इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में समाज बंधू उपस्थित रहे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र प्रदेशों के 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन में शानदार व्यवस्था रही। जगदीश वर्मा हैदराबाद, दुलीचंद सोनी पीपाड़, चेतन सोनी दिल्ली, ओम प्रकाश बामलवा, दुलीचंद कड़ेल कोलकता,अश्विनी बग्गा इंदौर, मुंबई से विजय सिंह वर्मा, नरेंद्र कड़ेल, शंकरलाल सोनी, फतेहचंद सोनी, अयोध्याप्रसाद सेठ, नारायण सेठ सहित कई राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न प्रदेशों से पधारे।
आर के सोनी जादूगर ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सोनू सोनी ने आंख पर पट्टी बांधकर बेहतरीन प्रतिभा का परिचय दिया। कई वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। डीजी बी एल सोनी ने स्वर्णकार सेतु के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन की उपयोगिता के बारे में बताया।
पत्रकार बंधु रामावतार सोनी दूदू, राकेश सोनी, बी एल सोनी कड़ेल, रामजीलाल झींगा, महेंद्र सोनी आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version