माँ भारती रक्षा मंच का 14वा स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन

Spread the love

कार्यकारिणी का किया विस्तार व शपथ ग्रहण समारोह

किशनगढ़। राष्ट्रवाद से ओतप्रोत राष्ट्रवादी संगठन माँ भारती रक्षा मंच का आज 14वां स्थापना दिवस माहेश्वरी भवन तेली मोहल्ला मे समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन काचरिया पीठ के पीठाधीश्वर डा. जयकृष्ण जी देवाचार्य ,सभापति दिनेश सिंह राठौड़,सेवा भारती के संरक्षक सीताराम बंसल व मां भारती रक्षा मंच के अध्यक्ष विनयसिंह चौहान के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी आये हुए अतिथि गण का माल्यार्पण व उपरणा पहना कर सम्मान किया गया। माँ भारती रक्षा मंच अध्यक्ष डॉ विनय सिंह चौहान ने स्वागत भाषण में आये हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया , सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने अपने उद्भौधन मे 14 वे स्थापना दिवस की सभी मंच सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया की जल्द ही मां भारती सर्किल व मां भारती रक्षा मंच के लिए भूमि नगर परिषद द्वारा दिलाने का बात कही। उनहोने कहा की मंच हमेशा केवल राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित रहे। इनके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीताराम बंसल ने भी सभी को बधाई दी। माँ भारती रक्षा मंच के सचिव पवन कुमार जोशी ने संगठन के ध्येय व उद्देश्य पर विचार प्रकट करते हुए वार्षिक पंचाग के दस प्रकल्पों के बारे मे विस्तार से बताया।जिसका शुभारंभ काचरिया पीठाधीश्वर जयकृष्ण देवाचार्य व सभापति दिनेश सिहं राठौड़ के द्वारा किया गया। आगामी वर्ष में माँ भारती रक्षा मंच 10 प्रकल्पों का व्यवस्थित रूप से कार्यक्रमो का आयोजन करेगा। निम्न दस प्रकल्प सिलाई केंद्र एवं रोजगार सर्जित प्रभारी पवन कुमार जोशी नंद किशोर कुमावत दीपक गोयल निशुल्क शिक्षा कोचिंग सेंटर प्रभारी मनोज आर्य विशेष कुमावत धीरज सैनी चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ प्रवीण गुप्ता रामनिवास सामरिया दौलत सोनी निशुल्क रक्त जांच एवं ब्लड डोनेशन प्रभारी डॉ विनय सिंह चौहान राजेश नेवहाल अशोक सोनगरा गिरिराज दायमा महिला हस्तशिल्प एवं कला गतिविधि प्रभारी नीतू बल्दुआ रितु मगनानी भारत के जनप्रतिनिधियों को पत्राचार द्वारा जोड़ना प्रभारी श्याम मनोहर पाठक धीरज सैनी संजय कोहली महापुरुषों की जयंती मनाना प्रभारी राकेश स्वर्णकार राजेश नहवाल जितेंद्र सिंह मौलासर वैदिक मंत्रों सुंदरकांड का पाठ करना संस्कृति से जोड़ना प्रभारी पवन जोशी राजेंद्र आचार्य अमित सोनी पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण प्रभारी अश्विनी परिहार राकेश स्वर्णकार सुनील दाधीच माँ भारती सर्किल स्थापना व घाटों का नवीनीकरण प्रभारी लक्ष्मीनारायण सोनगरा विजय पारीक श्याम मनोहर पाठक अश्वनी परिहार ने नेतृत्व में सभी दस प्रकल्पो प्रभारी नियुक्त किये गए।
हिन्दी विषय के व्याख्याता व उपप्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने माँ भारती रक्षा मंच पर राष्टभक्ति कविता का पाठन करते हुए माहौल को राष्टभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।


स्वर्णकार समाज सचिव गिरधारी सोनी ने मां भारती रक्षा मंच के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उद्बोधन में मां भारती रक्षा मंच का जनजागृति पर धन्यवाद ज्ञापित किया और सराहना की के मां भारती रक्षा मंच जैसे संगठन ही नव युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय की भावना व जनजागृति की भावना जगाने का काम करते हैं शिमला घोड़ेला ने भी मां भारती रक्षा मंच कार्यक्रम में काव्य पाठ किया साथ ही 14वे स्थापना दिवस कार्यक्रम में शपथ ग्रहण समारोह में संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए काचरिया पीठाधीश्वर डॉ जयकृष्ण देवाचार्य महाराज के माध्यम से शपथ ग्रहण करवाई जिसमें उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मौलासर, महेंद्र सिंह, गिरीराज दायमा, आशीष जांगिड़ प्रवक्ता, विशेष कुमावत सह प्रवक्ता, संजय कोहली संगठन प्रमुख, अशोक सोनगरा,प्रहलाद कुमावत, प्रवीण गुप्ता समिति सदस्य मनोज आर्य, राधेश्याम सिसोदिया, बंशी सोनी एवं मां भारती रक्षा मंच महिला मंडल कार्यकारिणी का भी शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें नीतू बल्दुवा,रितु मंघनानी,रेखा गर्ग, कुसुम कोठारी, शिमला कुमावत,चंदा वैष्णव,सरिता कंवरिया कार्यक्रम के समापन पर महिला मंडल अध्यक्ष महोदय नीतू बलदुआ ने धन्यवाद उद्बोधन देते हुए पधारे हुए सभी विशिष्ट अतिथि गण व समाज बंधुओं को कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया मंच संचालन विशेष कुमावत के द्वारा किया गया जिन्होंने कार्यक्रम में मंच संचालन के माध्यम से समा बांध दिया और इस माटी को चूम कर बोलो बोलो वंदे मातरम जैसे नए नारों का उद्घोष किया और साथ ही माँ भारती मंच किशनगढ़ में अपना क्या महत्व रखता है इसके ऊपर भी अपना कविता पाठ के माध्यम से समस्त पधारे हुए विशिष्ट जन व समाज बंधुओं को अवगत करवाया ।

इस कार्यक्रम में किशनगढ़ समाज के विशिष्ट बंधुओं में दीपक जोहरी बजरंग दल जिला संयोजक गोपाल जोशी राजपूत समाज अध्यक्ष उदय सिंह तोलामाल, विष्णु दत्त शर्मा, सुरेंद्र खंगारोत सुरेंद्र महणोत हरकचंद कुमावत दिवाकर गौड, विजय पारीक दीपक गोयल, अमित देवड़ा अमित सोनी एडवोकेट आशीष व्यास, प्रताप प्रजापत, ललित व्यास, पदमचंद महणोत, देवेंद्र मालाकार, शिवराज कुमावत, मुकेश नवहाल, सुनील दाधीच, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *