
मदनगंज किशनगढ़. लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक के तत्वावधान मे स्व लायन नवीन अग्रवाल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 7 लायन सदस्यो के साथ ही कुल 108 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
शिविर संयोजक लायन पंकज बंसल ने बताया कि शशिराज मार्बल एंड ग्रेनाइट के सौजन्य से वाई एन हॉस्पिटल मे आयोजित इस रक्तदान शिविर मे सभी लायन सदस्यो का विशेष उत्साह था।
शिविर का उद्घाटन स्व लायन नवीन झांसी के परिवार से उनकी पत्नी रिचा अग्रवाल और उनके पुत्र प्रखर अग्रवाल , शिखर अग्रवाल ने किया।
क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता के साथ ही लॉयन सदस्य अमित अग्रवाल, अशोक गंगवाल , पंकज बंसल आदि के साथ ही रूपम ओसवाल, सत्यनारायण जांगिड़, हार्दिक अग्रवाल , आदि ने इस पुनीत आयोजन मे रक्तदान कर अपना योगदान दिया।
क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता, सचिव रमाकांत काबरा, पदम जैन के साथ ही राकेश ओसवाल, मुकेश गोयल, पंकज गोयल, अजय गंगवाल, मुकेश जैन , अविनाश पाटनी, संजय नागर, राजीव लोढ़ा, जितेंद्र पहाड़िया, अनिल शर्मा, आशीष अग्रवाल, विनोद पाटनी, मंजुल गर्ग, राजेश पाटनी आदि लायन सदस्य उपस्थित थे।
रक्त संग्रह के लिए वाई एन हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रभारी डा नरेंद्र चौधरी के साथ ही उनकी पूरी टीम, और मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर की टीम का योगदान रहा।